|मुरारी कुमार सिंह|13 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र में एक महिला
के साथ दुष्कर्म के प्रयास का परिजनों द्वारा विरोध करने पर अपराधी ने परिजनों के
साथ मारपीट शुरू कर दी और हथियार के बल पर मारपीट शुरू कर दी.
पर
शिश्वा गाँव में हुई इस घटना में लोगों ने हमला करने आये अप्रादियों में से एक
अपराधी नितीश कुमार से उसका देशी कट्टा छीन लिया. हालाँकि बाकी अपराधी वहाँ से
भागने में सफल रहे. पर पीड़ित हीरालाल ऋषिदेव के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराये
जाने पर बाद में पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों
के द्वारा छीना गया देशी कट्टा काफी बड़े आकार का था जिसे देखकर लोग अचंभित हो रहे
थे.
असाधारण आकार के देशी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 13, 2014
Rating:
No comments: