|नि० सं०|13 जुलाई 2014|
पटना के विख्यात गणितज्ञ आनंद के द्वारा संचालित
सुपर-30 ने जहाँ गरीब छात्र-छात्राओं के आइआईटी में प्रवेश की राह आसान कर दी है,
उसी तरह सुपौल जिले के बीरपुर में शुरू हुआ सुपर-7 भी इलाके के गरीब
छात्र-छात्राओं के लिए एक सपना बन कर उभरा है.
बीरपुर
के कोशी कॉलोनी के क्वार्टर संख्यां S-54
में इसी वर्ष शुरू किये इस संस्थान को बीरपुर के ही कन्हैया ठाकुर अपने दो दोस्तों
के सहयोग से इलाके के गरीब बच्चों के सपनों को साकार कर रहे हैं. फिजिक्स जैसे
कठिन विषय की तैयारी जहाँ कन्हैया ठाकुर स्वयं कराते हैं वहीं कन्हैया ठाकुर की
मदद के लिए मैथमेटिक्स की पढ़ाई डा० आलोक मेहता (पी.एच.डी.) तथा ई० नरेंद्र गुप्ता,
एम-टेक. छात्र-छात्रों को केमिस्ट्री की तैयारी करा रहे हैं.
बिहार
केशरी शिक्षा सम्मान 2013 से नवाजे गए और बिहार गौरव 2014 में नॉमिनेटेड कन्हैया
ठाकुर मधेपुरा टाइम्स को बताते हैं कि इस बार आइआईटी में सुपौल के एक भी छात्र के
चयनित नहीं होने से उन्हें काफी तकलीफ हुई और उन्होंने प्रतिवर्ष इस इलाके के सात
छात्रों को आइआईटी की तैयारी बिना खर्च के कराने का फैसला लिया. अपने इलाके के
प्रति कुछ करने की चाहत जब उन्होंने अपने सहयोगियों के पास रखी तो फिर सबकुछ आसान
हो गया और फिर आर्थिक समस्या का भी हल निकल गया. कन्हैया ठाकुर की इस अनुभवी टीम
को अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि पहली बार से ही वे बिहार
में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने में सफल रहेंगे. कन्हैया बताते हैं कि वे क्लासरूम
कोचिंग के अलावे फिजिक्स और आइआईटी की ऑनलाइन तैयारी भी करा रहे हैं जिसके तहत अभी
56 देशों के करीब 2100 छात्र-छात्राएं उनके ऑनलाइन आईआईटी कोर्स से जुड़े हैं.
अब
देखना है सुपर-7 2015 की आइआईटी परीक्षा में कितने छात्र-छात्राओं के किस्मत संवार
पाती है.
सुपर 7: इलाके के गरीब छात्र-छात्राओं को आईआईटी के लिए करा रही है नि:शुल्क तैयारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 13, 2014
Rating:
No comments: