नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए चयनित मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में वार्ड नं.
5 निवासी रामानंद प्रसाद यादव के पुत्र उज्ज्वल कुमार और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के लिए चयनित जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक निवासी मो० युनूस के पुत्र मो०
शहंशाह को
आज टीपी कॉलेज के अम्बेदकर हॉस्टल में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
शिव-राजेश्वरी
युवा सृजन क्लब के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में डा० जवाहर पासवान, डा० भूपेंद्र
नारायण यादव मधेपुरी, डा० श्यामल प्रसाद यादव, संदीप शांडिल्य, हर्ष वर्धन सिंह
राठौर आदि ने उज्जवल और शहंशाह के उक्त चयन का मधेपुरा के लिए काफी महत्वपूर्ण
मानते हुए उम्मीद जताई कि ये मधेपुरा का नाम रौशन करेंगे.
बाद में
दोनों रंगकर्मी मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा से भी मिलने गए. जिलाधिकारी ने
विस्तार से उनके बारे में जानकारी ली और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
एनएसडी में चयनित उज्ज्वल और शहंशाह हुए सम्मानित: जिलाधिकारी ने भी बढ़ाया उत्साह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2014
Rating:
No comments: