|मधेपुरा टाइम्स संवाददाता|03 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले में मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में पावर
सब स्टेशन के मुख्य द्वार पर विद्युत आपूर्ति किए जाने सहित 12 सूत्री मांग को लेकर 03
जूलाई गुरुवार को दिन के 11 बजें से जद यू नेता राणा कुमार एवं
संतोष कुमार पासवान ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
मुरलीगंज की चौपट बिजली व्यवस्था
को पटरी पर लाने के लिए लोगों की मांगें भी अनंत हैं. मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र
के घनी अबादी वाले क्षेत्र से हो कर गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट के तार को हटाने, पावर
सब स्टेशन के जले हुए पैनल को अविलम्ब बदल कर 5 एमभीए के ट्रांसफर्मर को चालू करने,
मुरलीगंज में कार्यरत जेई एवं कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा
जेई द्वारा बरती गयी लापरवाही व मनमाने रवैये की जांच कराकर जेई के विरुद्ध उचित कार्रवाई
किए जाने, दक्ष श्रमिक अजीत कुमार द्वारा प्राईवेट मिस्त्री अशोक पासवान के सहयोग से
सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचा कर बिजली की करवाई जा रही चोरी पर रोक लगाने, मुरलीगंज
पावर सब स्टेशन को सिंहेश्वर या उदाकिशुनगंज पॉवर ग्रीड से जोड़ने, मुरलीगंज दुर्गा
स्थान चौक पर ट्रांसफर्मर लगाने, जर्जर तार व पोल और जले ट्रांसफर्मर को बदल कर नियमित
विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा नगर पंचायत मुरलीगंज के वार्ड 02, 06 एवं 08 का विद्युतिकरण करने आदि
मांग को लेकर जब मुरलीगंज के लोग अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाते-लगाते थक
गए तो हारकर उन्होंने अनशन का सहारा लिया है.
अनशनकारी को समझाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी
नवीन कुमार कंठ, अंचल अधिकारी रामावतार यादव एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश पहुंचे. अनशनकारी
ने अधिकारी को अपनी 12 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी
नही होगी तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे.
अनशनकारियों के समर्थन में पूर्व
मुखिया विजय सहनी, हेल्प लाईन के सचिव विकास आनंद, पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, प्रभात रंजन छोटू, गोल्टू यादव, विनोद साह, अशोक साह, विकास यादव, भाष्कर यादव, विनोद यादव, जटाधर सहनी, मुन्ना यादव, फनीलाल यादव, राहूल यादव, वकील सहनी, रघुनाथ सहनी, आदि दर्जनों लोंग भी धरना
पर बैठ गए. अधिकारियों का समझाना व्यर्थ रहा और अनशनकारी अपने अनशन पर डटे हुए
हैं.
बिजली व्यवस्था से आजिज होकर मुरलीगंज में आमरण अनशन शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2014
Rating:
No comments: