|अमित कुमार|19 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शहर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय
के वर्ग अष्टम के छात्र कैलाश कुमार रजक (उम्र लगभग 14 वर्षीय) मंगलवार को विद्यालय प्रांगण
में अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेलने में जख्मी हो गया था और उसके गर्दन की हड्डी
टूट गई थी. कैलाश को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया, पर इलाज के दौरान ही उसकी
मौत हो जाने कि सूचना मिली है.
कैलाश के पिता दुखन रजक ने जानकारी देते हुए बताया
की कैलाश मंगलवार को विद्यालय में अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेल रहा था और खेलने
के दौरान ही कैलाश गिर गया था और जख्मी हो गया था. तत्काल इलाज के दौरान डॉक्टर ने
बताया कि इसका गड़दन की हड्डी टूट गई है और उसे बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
हालाँकि पटना में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर कैलाश को बचाने का
प्रयास किया, पर प्रयास सफल रहा. शुक्रवार 18 जूलाई को रात्री 11.00 बजे कैलाश की मृत्यु हो
गई.
कबड्डी खेलने के दौरान चोट लगने से 14 वर्षीय छात्र की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2014
Rating:

No comments: