एक्जाम एलर्ट: ये है परीक्षा प्रोग्राम पी.जी., बी.एड. और एलएलबी का, देखें आपका कब-कब है?


एलएलबी. प्रोग्राम
पी.जी. प्रोग्राम
बी.एड. प्रोग्राम
बी.एन.मंडल यूनिवर्सिटी से जुड़े पी.जी, बी. एड. और एलएलबी के परीक्षार्थियों के लिए राहत देने वाली खबर है. मंडल विश्वविद्यालय ने इन तीनों परीक्षाओं की तिथि निर्धारित करते हुए प्रोग्राम प्रकाशित कर दिया है.
      पी.जी. पार्ट-I (प्रीवियस) तथा पी.जी. पार्ट-II (फायनल) परीक्षा 2013 के विभिन्न विषयों की परीक्षा दिनांक 31.07.2014 से शुरू होकर दिनांक 06.09.2014 तक चलेगी. परीक्षा केन्द्र मधेपुरा जिला मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज में निर्धारित है. (पूरा प्रोग्राम साथ वाले तस्वीर को अपने कम्प्यूटर पर सेव कर देख सकते हैं.)

      एलएलबी पार्ट-I, II तथा III परीक्षा 2013 की परीक्षाएं दिनांक 31.07.2014 से प्रारम्भ होकर दिनांक 16.08.2014 तक चलेंगी. इसके लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. (पूरा प्रोग्राम साथ वाले तस्वीर को अपने कम्प्यूटर पर सेव कर देख सकते हैं.)

      इसी तरह बी.एड. परीक्षा 2013 के लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसले लिए परीक्षा दिनांक 01.08.2013 से शुरू होकर दिनांक 23.08.2014 तक चलेगी. (पूरा प्रोग्राम साथ वाले तस्वीर को अपने कम्प्यूटर पर सेव कर देख सकते हैं.)
(प्रस्तुति: समीक्षा यदुवंशी, यूनिवर्सिटी कैम्पस, मधेपुरा)
एक्जाम एलर्ट: ये है परीक्षा प्रोग्राम पी.जी., बी.एड. और एलएलबी का, देखें आपका कब-कब है? एक्जाम एलर्ट: ये है परीक्षा प्रोग्राम पी.जी., बी.एड. और एलएलबी का, देखें आपका कब-कब है? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.