बिजली तार की चपेट में आने से सहरसा में 15 वर्षीय छात्र गणपत
पंडित की मौत के बाद भड़के उपद्रव में सहरसा को आज भारी
नुकसान उठाना पड़ा. आम लोगों का गुस्सा भले ही बिजली विभाग के प्रति शुरू हुआ हो,
पर बाद में भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए और ट्रेन और सरकारी कार्यालयों तक में आग
लगा दी.
बाद में
पुलिस ने बड़ी संख्यां में उपस्थित होकर उपद्रवियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा और
दर्जनों को गिरफ्तार किया.
(ए.सं.)
सहरसा में उपद्रव, ट्रेन तथा कार्यालयों को किया आग के हवाले (देखें तस्वीरें)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2014
Rating:

No comments: