जिले में यौन सम्बन्ध स्थापित कर उसके वीडियो क्लिप
बनाने का सिलसिला चल पड़ा है. मुरलीगंज की एक महिला के साथ उसके नंदोई (नंदोसी) ने
अपने दोस्त के साथ पहले तो शारीरिक शोषण किया और साथ ही उसका वीडियो क्लिप भी बना
लिया ताकि उस वीडियो क्लिप की मदद से वह यौन शोषण बदस्तूर जारी रख सके.
पुलिस
अधीक्षक की शरण में पहुंची मुरलीगंज की बेलोकला की महिला ने आरोप लगाया कि उसके
चचेरे नंदोई पिंकेश मालाकार और उसके दोस्त कुमोद यादव ने उसका शारीरिक शोषण कर
वीडियो बना डाला. महिला के पति ने जब विरोध किया तो पिंकेश और कुमोद ने अन्य
सहयोगियों की मदद से उसे पीटा. महिला का आरोप है कि मुरलीगंज थाना ने जब उसका
मुकदमा नहीं लिया तो उसने न्यायालय में मुकदमा दायर किया और जब न्यायालय ने
मुरलीगंज थाना को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा तो उसके बाद भी थानाध्यक्ष
ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है.
अब
आरोपी जान मारने कि धमकी दे रहे हैं. महिला ने एसपी से अभियुक्तों को गिरफ्तार
करने की मांग की है.
नंदोसी ने दोस्त के साथ मिलकर महिला का शारीरिक शोषण कर बनाया वीडियो क्लिप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2014
Rating:

No comments: