|नि० प्र०|05 जून 2014|
मुरलीगंज के समीप बेंगा पुल को आज छात्रों ने जाम कर
दिया और जमकर हंगामा किया. छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा के असंतोष जनक परीक्षा परिणाम
का विरोश सड़क जामकर कर रहे थे. जाम कर रहे छात्रों ने शिक्षा मंत्री एवं जिला पदाधिकारी
के खिलाफ भी नारेबाजी की.
इस प्रदर्शन में एक नै बात यह
उभरकर आई कि छात्रों ने अपने शिक्षाओं का भी विरोध किया. उनका कहना था कि स्कूल और
कॉलेज में शिक्षक क्लास लेने की जगह राजनीति में लगे रहते हैं, जिसका परिणाम छात्रो को भुगतना पड़ता हैं. बिहार
बोर्ड द्वारा जारी किया गया परीक्षा परिणाम ही यह दर्शाता हैं कि राज्य में शिक्षा
का स्तर इतना क्यो गिरता जा रहा है. छात्रो ने राज्य सरकार से सभी विषयों की उत्तरपुस्तिका
का पुनः मुल्याकंन करने, परीक्षा परिणाम में सुधार
सहित स्क्रूटिनी के लिये छात्रो को पटना इंटर काउन्सिल जाने की बजाय कॉलेज से ही उचित
व्यवस्था कराने की मांग की.
जाम करने वालो में भास्कर यादव, सूरज अग्रवाल, चंचल यदुवंशी, संत कुमार, जितेन्द्र कुमार, करण जेकर, बंटी कुमार, मनीष नैनो, रोहित भगत, गौरव कुमार, प्रशान्त रंगोली, अतुल चन्द्रा, कार्तिक जयसवाल, करण वर्मा, कुन्दन कुमार, प्रीतम कुमार, सुमित कुमार, राजन कुमार, राहुल कुमार, मिथलेश कुमार, अविनाश चैधरी, शिवम चन्द्र, राजमणि राजन एवं अन्य छात्र भी मौजूद थे.
मुरलीगंज में छात्रों ने किया बेंगापुल जाम: इंटर परीक्षा परिणाम का विरोध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2014
Rating:
No comments: