|डिक्शन राज|29 जून 2014|
घटना बीती रात की है, पर सिंहेश्वर पुलिस किस रणनीति
के तहत काम कर रही, समझ से बाहर है.
बीती
रात करीब सवा दस बजे गम्हरिया के विकास कुमार अपनी मोटरसायकिल से सिंहेश्वर से घर
जा रहे थे. उसी समय भेरियाही के पास पीछे से घात लगाकर आ रहे दो मोटरसाइकिल पर
सवार छ: अपराधियों ने विकास को रोककर थ्रीनट सटा कर उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड और
पर्स छीन लिया. विकास के पर्स में 8600/- रूपये थे जो लुटेरों के हाथ लग गए. पर उसी
दौरान ग्रामीणों की सक्रियता से तीन अपराधी पकड़े गए जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में
ले लिया. पकडाए गए आरोपियों के नाम है मुन्ना यादव, अमित कुमार और भवेश सोनी जो
सिंहेश्वर के रामपट्टी के बताये जाते हैं.
सिंहेश्वर
थानाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि आरोपियों को पब्लिक के द्वारा पकड़ कर दिया गया है
इसलिए पीड़ित को भी थाना पर बुलाया गया और हाजत में बंद आरोपियों से पूछताछ की जा
रही है.
राहजनी करने वाले तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2014
Rating:

No comments: