|आरिफ आलम| 23 जून 2014|
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में 58 नए आंगनबाड़ी
केन्द्रों के लिए सेविका-सहायिकाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आज इस
सम्बन्ध में चौसा पश्चिमी के वार्ड नं.2 तथा वार्ड नं. 3 में चौसा के सीडीपीओ की
उपस्थिति में आमसभा आयोजित की गई और उम्मीदवारों के कागजात आदि की जांच की गई. आज
की प्रक्रिया के बाद इन वार्डों के लिए अनुश्रवण समिति की एक बैठक होगी जिसमें
बीडीओ, सीडीपीओ, प्रखंड प्रमुख आदि की उपस्थिति में प्रकाशित पैनल पर जताई आपत्तियों
का निबटारा किया जाएगा.
माना जा
रहा है कि समूचे चौसा प्रखंड में नए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सेविका-सहायिका
चयन प्रक्रिया में महीने से ज्यादा समय लग सकता है, वहीँ इस बार बनाये गए कई
नियमों पर ग्रामीणों की कड़ी आपत्ति भी है.
चौसा में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन प्रक्रिया शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2014
Rating:

No comments: