बारहवें राउंड की गिनती समाप्त: पप्पू यादव लगातार आगे, अब तक ‘नोटा’ वोट 10 हजार से अधिक: मधेपुरा चुनाव डायरी (93)
|16 मई 2014| 03.25 बजे|
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम आज घोषित होना है. मतगणना का काम जारी
है. समाचार लिखने तक 12 राउंड की गिनती हो चुकी है और आधी से अधिक गिनती हो चुकी
है. संभव है कि मतगणना कुल 22 राउंड के करीब गिनती करनी पड़े.
बता दें कि मधेपुरा लोकसभा
क्षेत्र में लगभग 17 लाख 25 हजार वोटर थे जिनमें करीब 10 लाख 45 हजार वोट पड़े थे.
बारहवें राउंड की गिनती समाप्त होने पर जहाँ कुल 5,56,601
मतों की गिनती हो चुकी है वहीं तीन प्रमुख प्रत्याशियों को प्राप्त मत इस प्रकार
हैं:
पप्पू यादव (आरजेडी): 2,02,364
शरद यादव (जदयू): 1,66,057
विजय कुशवाहा (भाजपा): 1,46,983
अभी तक की गिनती में सबसे हैरान
कर देने वाली बात ‘नोटा’ वोट का बढ़ना है. ग्यारहवें राउंड
तक ही कुल नोटा वोट 11,300 हो चुका है. अंतिम राउंड तक यदि अंतर कम रहता है तो ये
सोचना पड़ेगा कि यदि ये नोटा वोट रनर अप को मिलता तो परिणाम कुछ और ही होता.
अगली खबर कुछ ही देर में...
बारहवें राउंड की गिनती समाप्त: पप्पू यादव लगातार आगे, अब तक ‘नोटा’ वोट 10 हजार से अधिक: मधेपुरा चुनाव डायरी (93)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 16, 2014
Rating:
desh mein modi sarkar aur koshi mein miyan biwi ki...
ReplyDelete