मधेपुरा में राजद के पप्पू यादव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शरद यादव को 56209 वोटों से हराया: मधेपुरा चुनाव डायरी (94)
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए 30 अप्रैल को हुए
चुनाव के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हो चुका है. राजद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ
पप्पू यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को
56209 मतों से पराजित कर दिया है.
कुल पड़े
10,34,799 वोटों में से पप्पू यादव को 3,68,937 वोट मिले हैं जबकि शरद यादव को कुल
3,12,728 वोट मिले हैं. बीजेपी के विजय कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल
2,52,534 वोट मिले. बता दें कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्यां
17,25,693 थी.
राजद
प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपनी जीत को मधेपुरा की जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे
हर-हमेशा मधेपुरा की जनता की सेवा के लिए तैयार रहेंगे और मधेपुरा के लोगों के
विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे.
मधेपुरा
में पप्पू यादव की जीत से उत्साहित उनके कार्यकर्ता पटाखें जलाकर और एक-दूसरे को
बधाइयाँ देकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीँ हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी हार
की समीक्षा करनी शुरू कर दी है.
मधेपुरा में राजद के पप्पू यादव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शरद यादव को 56209 वोटों से हराया: मधेपुरा चुनाव डायरी (94)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 16, 2014
Rating:

RJD candidate ko Logon ke sath BJP ko bhi thanks bolna chahiye..Agar BJP na hoti toh shayad 2 lac vote se har rahe hote..JD(U) ka secularism ka khel toh buri tarike se flop ho gaya
ReplyDelete