|नि० सं०|27 अप्रैल 2014|
चुनावी कार्यक्रम के तहत आज बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार का हैलीकॉप्टर एक बार मुश्किलों में फंस गया और हैलीकॉप्टर की
इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. घटना आज शाम की है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सोनबरसा राज में चुनावी सभा करने के बाद मुरलीगंज के
पड़वा नवटोल में सभा को संबोधित करने के लिए चले थे.
मुख्यमंत्री
का हेलिकॉप्टर सोनबरसा से जैसे ही उड़ा कि अचानक तेज आंधी आ गई और वातावरण चारों
तरफ धूल से भर गया. पर हैलीकॉप्टर के पायलट ने बड़ी चतुराई से हैलीकॉप्टर की वहीँ
इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. हैलीकॉप्टर में बैठे लोग सुरक्षित बच गए और इसी वजह से
मुख्यमंत्री को पड़वा नवटोल पहुँचने में देरी भी हुई.
आंधी में फंसा मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2014
Rating:
No comments: