थमा चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, मतदान की उलटी गिनती शुरू: मधेपुरा चुनाव डायरी (70)

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार का आज
आखिरी दिन है. प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा. जाहिर है प्रत्याशियों के लिए
आज अपनी बची-खुची ताकत झोंकने का अंतिम दिन है.
जदयू
प्रत्याशी शरद यादव आज सुबह करीब 9 बजे जिला अधिवक्ता संघ पहुंचे जहाँ उन्होंने
अपने कामकाज का हिसाब देकर अधिवक्ताओं के दिल जीतने का प्रयास किया.
इसके बाद वे
दिन भर क्षेत्र का दौरा करते रहे. उधर राजद प्रत्याशी पप्पू यादव और भाजपा
प्रत्याशी विजय कुमार कुशवाहा ने भी दिन भर जनसंपर्क अभियान किया.

प्रत्याशियों
ने अंतिम दिन खास कर उन जगहों पर पहुंचकर चुनाव प्रचार के अभियान को अंतिम रूप
देने का प्रयास किया जहाँ वे पहले नहीं पहुँच पाए थे या फिर जहाँ इन्हें इस बात की
आशंका लगी कि इस क्षेत्र के वोटर उनके समर्थन में नहीं हो सकते हैं.
जो भी
हो, शोर थम चुका है और मतदान में 36 घंटे से भी कम का समय बच गया है. प्रत्याशियों
के दिल की धड़कन बढ़ चुकी है और उनका भाग्य परसों ईवीएम में कैद होकर रह जाएगा. 16
मई का दिन जहाँ किसी एक को मधेपुरा के एमपी की गद्दी पर बैठायेगा वहीं बाक़ी 11 के
लिए मनहूस दिन साबित होने वाला है.
थमा चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, मतदान की उलटी गिनती शुरू: मधेपुरा चुनाव डायरी (70)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2014
Rating:

No comments: