मधेपुरा
जिले में जनता दल युनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही सड़कों पर
निकलकर थाली बजाना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी केन्द्र सरकार के खिलाफ बोल रहे थे.
उनका कहना था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हालत में चाहिए. बिहार बंटवारे
के बाद खनिज पदार्थ और कल कारखाने झारखंड के हो गए और बिहार अभावग्रस्त हो चला.
यहाँ के समुचित विकास के लिए मनमोहन सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे.
थाली
पीटो कार्यक्रम में जहाँ मधेपुरा में जदयू नेत्री मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी,
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेन्द्र प्रसाद यादव आदि सक्रिय दिखे वहीँ इस
कार्यक्रम को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का भी समर्थन मिला गया और प्रखर नेता
प्रमोद प्रभाकर ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाली पीटो अभियान में भाग लिया.
उधर
मुरलीगंज में भी सक्रिय ढंग से थाली पीटो कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी अगुआई जदयू
के राजीव कुमार, रूपेश कुमार गुलटेन, मुकेश कुमार आदि कर रहे थे.
चुनाव
सर पर है और ऐसे में अपने इलाके व राज्य के लिए राजनीतिक पार्टियों में कुछ ज्यादा
ही चिंता नजर आती दिख रही है. कल जहाँ भाजपा ने बिहार के लिए विशेष पैकेज के लिए
चिंतित होकर रेल चक्का जाम किया था तो आज ‘सरकार’ ने भी अपने को कमजोर मानते हुए नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को
थाली पीटो अभियान में लगा दिया.
जदयू का ‘थाली पीटो’ अभियान मधेपुरा में, महिलाओं का भी दिखा जोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 01, 2014
Rating:
No comments: