|ब्रजेश सिंह|01 मार्च 2014|
हथियार बंद अपराधियों ने बेख़ौफ़ होकर बीती शाम फिर एक व्यवसायी
से 98 हजार रूपये लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी. घटना मधेपुरा जिले के पुरैनी
थानाक्षेत्र के कुरसंडी गाँव के पास की है जहाँ अपराधियों ने मुरलीगंज के कपड़ा
व्यवसायी गिरधारी लाल अग्रवाल को दो मोटरसायकिल सवार चार अपराधियों ने बीच सड़क पर
ही गिरधारी लाल के पास से 98 हजार रूपये लूट लिए और उनका मोबाइल भी छीन लिया.
लूट के
बाद शिकार हुए कपड़ा व्यवसाई गिरधारी लाल ने बताया कि वे मुरलीगंज से पुरैनी कपड़ा
दुकानदारों से कलेक्शन के लिए आये थे, उसी समय इस लूट की वारदात को अंजाम दिया
गया.
बता दें
कि विगत 23 फरवरी को भी पुरैनी थानाक्षेत्र के करामा गाँव के पास बिहारीगंज के एक
व्यवसायी से 80 हजार रूपये लूट लिए थे. पुरैनी पुलिस अभी पिछले लूट का पता भी नहीं
कर पाई थी कि अपराधियों ने दूसरे कांड को अंजाम दे दिया.
बेख़ौफ़ अपराधियों ने हथियार दिखाकर फिर व्यवसायी से 98 हजार रूपये लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 01, 2014
Rating:

No comments: