|मुरारी कुमार सिंह|28 मार्च 2014|
ये अपने आप में एक विचित्र दुर्घटना थी. इसमें किसी
सवारी से टक्कर भी नहीं हुई, अनियंत्रित होकर मोटरसायकिल से खुद सड़क पर गिरे और
चोट इतनी गहरी कि बचने की उम्मीद मुश्किल से है.
घटना आज
शाम करीब चार बजे की मधेपुरा जिले के मिठाई बाजार की है. मधेपुरा वार्ड नं. 18 का
30 वर्षीय राकेश कुमार अपने दोस्त के साथ था. दोस्त मोटरसायकिल से उतर कर किसी
दूकान में गया. इसी समय राकेश ने तेज गति में मोटरसाइकिल को टर्न करना चाहा कि अचानक
मोटरसायकिल अनियंत्रित हो गई और राकेश सड़क पर गिर पड़े. चेहरे के बल गिरने की वजह
से चोट इतनी गहरी थी कि मधेपुरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को तुरंत ही
बाहर ले जाने की सलाह दे दी है.
मोटरसाइकिल से हुए दुर्घटनाग्रस्त: जबरे में गहरी चोट, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2014
Rating:

No comments: