|मुरारी कुमार सिंह|22 फरवरी 2013|
मधेपुरा में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदचारियों पर प्रशासन की नकेल
कसती ही जा रही है. कदाचारियों के हौसले पूरी तरह पस्त अभी नहीं हुए हैं. तभी तो
रोज ही दर्जनों अभिभावकों और मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने के बाद भी अन्य मुन्ना
भाई दूसरे की जगह परीक्षा देने का अब भी दुस्साहस कर ले रहे हैं.
आज भी जिला मुख्यालय के संत अवध
कॉलेज और सी. एम. साइंस कॉलेज से एक-एक मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए
पकड़ा गया. दोनों आरोपियों को जेल की हवा खाने को भेज दिया गया है.
परीक्षार्थी सुपौल जिला के हैं.
जाहिर सी बात है, वर्षों से लगी लत से छुटकारा पाने में अभी वक्त तो लगेगा, पर
मुन्ना भाइयों में खौफ का वातावरण तो जरूर है.
इंटर परीक्षा: फिर धराए दो मुन्ना भाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2014
Rating:
No comments: