|राजीव रंजन|22 फरवरी 2014|
मधेपुरा के तुलसीबाड़ी पंचायत के बेलहा घाट में
शुक्रवार को एक पोखर में डूबने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. गोताखोरों और
ग्रामीणों ने लगातार कल से आजतक बच्चे को ढूँढने में कड़ी मशक्कत की और आज लाश को निकाल लिया गया.
ग्रामीणों
के अनुसार कल दोपहर में तीन बच्चे स्नान के लिए गये थे. एक का पैर गहरे पानी में
फिसल जाने से जब वह डूबने लगा तो दूसरे ने उसे बचने का भी प्रयास किया. हल्ला पर
लोग जमा हुए तो एक को निकाल लिया गया, पर दूसरे का पता नहीं चल सका.
आज
गोताखोर और ग्रामीणों को जैसे ही सोनू की लाश मिली गाँव में कोहराम मच गया. मौके
पर अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के
परिजनों को सरकारी सहायता का आश्वासन भी दिया.
नहाने के दौरान डूबने से मासूम की हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2014
Rating:

No comments: