|मुरारी कुमार सिंह|20 फरवरी 2014|
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की
मधेपुरा शाखा ने अनवरत संघर्ष के सामने सरकार के झुकने तथा वर्ष 2005 से 2013 तक
के सभी हड़ताल के अवधि के वेतन भुगतान की स्वीकृति राज्य मंत्रिमंडलीय बैठक में
लेने पर हर्ष जताते हुए आज विजय जुलूस निकाला.
कर्मचारी
नेताओं ने अपने भाषण में यह भी कहा कि महासंघ के शेष 11 (ग्यारह) सूत्री मांगों पर
महासंघ इसी 26 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष एकदिवसीय धरना देगी जिसमें जिले के
कर्मचारी भाग लेंगे. समय रहते यदि सरकार हमारे पक्ष में निर्णय नहीं लेती है तो आगामी
लोकसभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा.
मधेपुरा
जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट पर कर्मचारी नेता रामचंद्र यादव, महेश्वरी प्रसाद
यादव, मो० अजहर आलम, उपेन्द्र मल्लिक, योगेन्द्र यादव समेत दर्जनों कर्मचारी नेता
उपस्थित थे.
कर्मचारी संघ ने निकाला निकाला विजय जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 20, 2014
Rating:
No comments: