|नि० सं०| 20 फरवरी 2014|
मधेपुरा में आम आदमी पार्टी की झाड़ू यात्रा बुधवार
को पूरे शहर चलाई गई. झाड़ू यात्रा जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक से आरम्भ होकर
कर्पूरी चौक, सुभाष चौक होते हुए कॉलेज चौक पर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई.
नुक्कड़
सभा में आम आदमी पार्टी के मिथिलांचल के संयोजक नन्द कुमार आजाद ने
भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, वंशवाद और दागी सांसदों को संसद के साफ़ करने की अपील
की.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा जिला से आये हुए लाजवंती झा, अभिषेक वर्मा,
अमृत राज, दीनबंधु कुमार, सूरज कुमार, रूपेश कुमार आदि ने भी कार्यकर्ताओं और आम
लोगों को संबोधित किया.
इस मौके
पर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
आम आदमी पार्टी की मधेपुरा में झाड़ू यात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 20, 2014
Rating:
No comments: