|वि० सं०|31 जनवरी 2014|
मधेपुरा का सिविल कोर्ट अब और खूबसूरत दिखेगा. परिसर
के अंदर भव्य भवन के सामने बन रहा पार्क अब पूरी तरह बनकर तैयार होने वाला है.
पार्क के अंदर जहाँ विभिन्न तरह के फूल इसकी खूबसूरती बढ़ाएंगे, वहीं आने वाले समय
में इसके पेड़ लोगों को छाँव भी देंगे.
आज
न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश
तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. लोकभारती सेवा आश्रम तथा निदान
बायोटेक के सौजन्य से हुए आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में तहत दर्जनों फलदार तथा
छायादार वृक्ष इस पार्क में लगाए गए.
इस अवसर
पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा, न्यायाधीश प्रभारी दीपक कुमार समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी ने
वृक्षारोपण किया जबकि जिला न्यायाधीश के द्वारा आज सेवानिवृत हो रहे तीन
कर्मचारियों के द्वारा भी वृक्षारोपण कराया गया.
कोर्ट परिसर में नया पार्क: जजों ने किया वृक्षारोपण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2014
Rating:
No comments: