|ब्रजेश सिंह|16 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिले के आलमनगर
थानाक्षेत्र में चंदसारा एवं कवैया गाँव के बीच एक धार में अज्ञात शव मिलने से
इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. लाश को देखने से लगता है कि मृतक की उम्र 30
वर्ष के
आसपास है और किसी तेज धारदार हथियार से उसके गर्दन को रेत कर युवक की हत्या की गई
हो.
वर्ष के
आसपास है और किसी तेज धारदार हथियार से उसके गर्दन को रेत कर युवक की हत्या की गई
हो.
पुलिस का मानना है कि मृतक की हत्या कहीं और कर लाश को यहाँ धार
में फेंक दिया गया है. लाश के पास से एक मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल (BR 43 D 1544) भी
मिला है. मोबाइल के सिम के आधार पर परिजनों को लाश की पहचान के लिए बुलाया गया है.
समाचार लिखने तक मृतक के पास मिले मोटरसायकिल से ये अंदाजा लगाया
जा रहा है कि ये लाश जम्हरा (सोनवर्षा राज थाना) के मुलायम यादव पिता जयप्रकाश
यादव की हो सकती है.
लाश मिलने से सनसनी, हत्या कर लाश को फेंका धार में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2014
Rating:
No comments: