आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोलियो पर ओरिएंटेशन

|नि० सं०|16 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज के आईसीडीएस (बाल विकास परियोजना) कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को ओरिएंट किया गया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदाकिशुनगंज डा० डी० के० सिन्हा ने सेविकाओं को नवजात बच्चे के ट्रैकिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
      इस अवसर पर यूनिसेफ के बीएमसी मो० राशिद ने ड्यू लिस्ट, 0-5 वर्ष के बच्चों की सूची, नवजात ट्रैकिंग पुस्तिका तथा बिंदी मार्किंग आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. उदाकिशुनगंज की सीडीपीओ जया कुमारी के द्वारा आंगनबाड़ी की सेविकाओं को ये हिदायत दी गई कि पोलियो चक्र में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
      इस मौके पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. ओरिएंटेशन तथा रैली के इस अवसर पर यूनिसेफ के बीएमसी धर्मेन्द्र कुमार, लेडी सुपरवाइजर शाहिना प्रवीण, बीएचएम मुकेश कुमार सिंह, एचएम शाहनवाज अहमद, नासिर अहमद के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.
आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोलियो पर ओरिएंटेशन आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोलियो पर ओरिएंटेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.