मधेपुरा पुलिस का ‘ऑपरेशन गुटखा’

|मुरारी कुमार सिंह|05 जनवरी 2014|
मधेपुरा पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों के पास गुटखा बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी शुरू कर दी है. शनिवार को एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और इन्स्पेक्टर ब्रज नंदन मेहता की टीम ने जिला मुख्यालय के कई स्कूल और कॉलेजों के 100 गज के दायरे में  गुटखा बिक्री पर प्रतिबन्ध को लागू कराने के लिए छापेमारी की.
      छापेमारी में स्थानीय टीपी कॉलेज औए पार्वती सायंस कॉलेज के पास कई दुकानदारों को गुटखा बेचते पाया गया जिसपर उन्हें जुर्माना लगाया गया. मधेपुएया अनुमंडल के इन्स्पेक्टर बी.एन. मेहता ने जानकारी दी कि जुर्माना भरे दुकानदार यदि फिर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अगली बार अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है.
      मालूम हो कि सरकार ने शिक्षण संस्थाओं के पास एक सौ गज के अंदर गुटखा बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया था, पर पूरे इलाके में पुलिस की ढिलाई की वजह से नियम लागू नहीं दिख रहा था.
मधेपुरा पुलिस का ‘ऑपरेशन गुटखा’ मधेपुरा पुलिस का ‘ऑपरेशन गुटखा’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.