|गौरव कुमार|05 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिले के गम्हरिया बाजार के पास शनिवार को एक
मोटरसायकिल की बस से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया.
गम्हरिया पीएचसी में इलाज की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण घायल को मधेपुरा सदर
अस्पताल भेज दिया गया.
मिली
जानकारी के अनुसार सिंघेश्वर से सुपौल के तरफ जा रही बस शिव शक्ति से शंकरपुर
निवासी बिहारी यादव की मोटरसायकिल टकरा गई जिससे बिहारी यादव बुरी तरह घायल हो गए.
घायल को लोगों ने आननफानन में गम्हरिया पीएचसी पहुंचाया जहाँ
वे घायल अवस्था में काफी देर पड़े रहे. बाद में उनकी
मरहम-पट्टी कर ऑटो में बैठकर उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया.
मौके पर मौजूद एएसआई तरुण कुमार ने
मोटरसाइकिल और बस को अपने कब्जे में ले लिया.
बस से मोटरसायकिल की टक्कर में सवार बुरी तरह जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2014
Rating:

No comments: