नववर्ष के आगमन पर जिले में आयोजित कई सांस्कृतिक
कार्यक्रमों में से टी.पी. कॉलेज मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कई मायनों में खास
रहा. पूरा कार्यक्रम बच्चों की सांस्कृतिक योग्यता पर आधारित था और भाग लेने वाले
अधिकाँश छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम
की शुरुआत छात्रा मनीषा कुमारी के द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत ‘झंडा उड़े आसमां...’ से हुई. इसके बाद गगन, शेफाली
एवं मौसम द्वारा किये गए रिकॉर्डिंग डांस ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं.
नन्हे बच्चों शाहिल, शिवम, निट्टू, चंचल, सूरज, चेतन आदि के प्रदर्शन भी सराहे गए.
कार्यक्रम
की अध्यक्षता युवा शक्ति के नगर अध्यक्ष श्रीकांत राय के द्वारा किया गया जबकि मंच
सञ्चालन हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया.
नववर्ष पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दर्शकों का मन मोहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 03, 2014
Rating:
No comments: