लोकसभा चुनाव की आहट मधेपुरा में सुनाई देने लगी है.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में इस बार कई दिग्गज आमने-सामने हो सकते हैं. हालाँकि कई
पार्टियों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, पर आने वाले महीने में सबकुछ साफ़ हो
जाने की उम्मीद है.
घोषित
उम्मीदवारों में जहाँ जदयू के सांसद शरद यादव ने मधेपुरा से ही चुनाव लड़ने की
घोषणा कर दी है वहीँ मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी मधेपुरा लोकसभा सीट से अपना
उम्मीदवार घोषित कर दिया. बीएसपी की तरफ से मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे 32 वर्षीय
मधेपुरा शहर के ही वार्ड नं. 18 के रहने वाले गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव.
इतिहास
विषय से ग्रेजुएट गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
मैनेजमेंट से दो साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
मधेपुरा से चुनाव वे किन मुद्दों पर लड़ेंगे और दिग्गजों के क्षेत्र में मतदाताओं
को कैसे अपनी ओर खीचेंगे के सवाल पर गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव कहते हैं कि वैसे
तो मुख्य मुद्दे पार्टी की मैनिफेस्टो में तय होते हैं पर मधेपुरा में मुद्दे ही
मुद्दे हैं. इस क्षेत्र को यहाँ के नेताओं ने अविकसित बना कर छोड़ा है. जनता यहाँ
त्रस्त है और मुझे लगता है कि मैं उन्हें उनकी समस्याओं से निजात दिलाने में सफल
हो सकता हूँ.
वर्तमान
सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव
कहते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भले ही अच्छा पोजीशन बना लिया हो, पर उनके
समय में मधेपुरा विकास से दूर रहा. जहाँ तक अन्य कई दिग्गजों की बात है तो वे पहले
से ही इतने बेईमान और भ्रष्ट हो चुके हैं कि जनता उनको सिरे से नकार रही है. ऐसे
में मैं ईमानदार नीयत से चुनाव लडूंगा. अब यहाँ के दिग्गजों को ये सोचना है कि मैं
उनके सामने खड़ा हूँ.
चुनाव
का बिगुल बज चुका है और अभी कई धुंधली तस्वीरें साफ़ होना बाक़ी है, पर एक बात तो तय
है कि इसबार मधेपुरा का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होगा.
मधेपुरा
टाइम्स के सवाल और गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव के जवाब सुनने के लिए इस वीडियो को
देखें. यहाँ क्लिक करें.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार घोषित: बंटी यादव देंगे दिग्गजों को चुनौती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2014
Rating:

No comments: