आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे जिला मुख्यालय के कॉमर्स
कॉलेज के पास एक बस और एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो जाने से करीब 7 लोग घायल
हो गए. घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है.
घटना के
बारे में मिली जानकारी के अनुसार सहरसा की तरफ जा रही मुन्ना डीलक्स बस और खगड़िया
से मिर्च लेकर सहरसा जा रही पिकअप वैन में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर में
दोनों वाहनों के साथ लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मुन्ना बस के ड्राइवर मो०
फैजूल ने पिकअप वैन के ड्राइवर विकास यादव पर दोष मढते हुए उसका मोबाइल छीन लिया
और घायल खलासी मो० शमशूल को छोड़कर वहां से भाग निकला.
घायलों
में सरयुग साह (42 वर्ष) एवं उसका पुत्र अर्जुन साह (खगड़िया) भी शामिल हैं.
दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है.
बस और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, सात घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2014
Rating:

No comments: