|राजीव रंजन|04 जनवरी 2014|
जिले के उदाकिशुनगंज थाने के एक गाँव में एक 4 साल
की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. अबोध बच्ची खेलने गई था जहाँ बगल
के 11 वर्षीय लड़के ने उसे बहला-फुसला कर उसके साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर डाली और उसके
बाद किसी से न कहने की धमकी दे दी. दर्द होने पर बच्ची ने माँ को बताया तो मामले
का खुलासा हुआ.
पुलिस
को इसकी सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को
गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
घटना
जिले को शर्मशार कर देने वाली है और समाज में ध्वस्त होती संस्कृति की बानगी है.
ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाय उतनी कम है. ऐसे बिगड़ते समाज में एक तो नाबालिग लड़कों
को अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता है और अपनी छोटी बच्चियों की सुरक्षा भी अहम
है.
शर्मनाक ! मधेपुरा में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म: बलात्कारी 11 साल का
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2014
Rating:
No comments: