|राजीव रंजन|15 दिसंबर 2013|
इन्हें आग बुझाने का काम करना था, पर ये चले थे आग
लगाने. अग्निशमनकर्मी (फायरमैन) की परीक्षा में आज चार मुन्नाभाई गिरफ्तार कर लिए
गए. ये चारों दूसरे के बदले बैठकर परीक्षा दे रहे थे.
इनमें
से तीन फर्जी परीक्षार्थी को जिला मुख्यालय के पार्वती साइंस कॉलेज से और एक को
टीपी कॉलेज सेंटर से गिरफ्तार किया गया. पार्वती साइंस कॉलेज से अभिमन्यू कुमार
(दुबियाही, मधेपुरा), अवधेश कुमार (भागलपुर), आशीष रंजन (नवादा) को गिरफ्तार किया
गया जबकि टीपी कॉलेज से नकुल कुमार दास(जमुई) को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के
सामने इन्होने मामूली सी रकम लेकर दूसरे के बदले में बैठने की बात स्वीकारी, पर जब
मधेपुरा टाइम्स ने मदद करने का लोभ देकर इनसे पूछा तो इन्होने बड़ी रकम लेने की बात
स्वीकारी.
पुलिस
चारों मुन्ना भाईयों को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी.
मधेपुरा में चार मुन्नाभाई एकसाथ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2013
Rating:
No comments: