|मुरारी कुमार सिंह|07 दिसंबर 2013|
शादी के महज एक साल के बाद ही पति ने घर में ही खुद
को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला मधेपुरा थानान्तर्गत मिठाई की है. कार्तिक
यादव के 24 वर्षीय पुत्र कौशल यादव की शादी पिछले वर्ष ही सहरसा जिला के बैजनाथपुर
के पास बनचोलहा गाँव में हुई थी. बताया जाता है कि कौशल को शराब पीने की बुरी लत
थी. हालांकि पत्नी का प्यार पाकर कौशल ने शराब छोडना भी चाहा था, पर हो न सका. इधर
कौशल रोज ही खूब शराब पीकर आता था और सुषमा के साथ मारपीट करता था. सुषमा तथा
परिवार के अन्य लोगों ने जब कौशल की हरकत का जमकर विरोध किया तो बीती रात शराब के
नशे में धुत्त कौशल ने सबके सो जाने के बाद घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर
ली.
मधेपुरा
टाइम्स संवाददाता जब घटनास्थल पर पहुंचा तो बगल की एक बुढिया जोर-जोर से कह रही थी
कि ‘ई डेगे-डेग पर शराब के
दुकान खुईल गले हन...सरकार कत्ते के जान लेतै कोई नै जानै छै..”
[News Title: Drunkard Husband commits Suicide in Madhepura]
वफ़ा न रास आई: शादी के एक साल बाद पति ने की आत्महत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2013
Rating:

No comments: