|ए.सं.|13 दिसंबर 2013|
सैद्धांतिक रूप से भाभी और देवर का रिश्ता माँ और
बेटे के समान होता है, पर प्रयोग में शायद ही कहीं ऐसा देखने को मिलता है. यहाँ भी
एक भाभी ने देवर पर घटिया आरोप ही लगाया है. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के
जोरगामा गाँव की किरण देवी ने अपने देवर पवन पर आरोप लगाया है कि जब पवन के चापाकल
का पानी किरण के आंगन में घुसा किरण ने जैसे ही पवन को इसपर टोका कि पवन किरण के
आंगन में आकर न सिर्फ किरण के साथ मारपीट करने लगा बल्कि उसके साथ दुष्कर्म का भी
प्रयास किया. हल्ला होने पर पवन वभाग गया.
मामला
मुरलीगंज पुलिस ने मुरलीगंज थाना कांड संख्यां 187/13 के रूप में दर्ज किया जा
चुका है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है. जबकि किरण आज पुलिस अधीक्षक से
मिलकर यह कहने आई थी कि देवर पवन चौधरी खुले आम कहता है कि उसने पुलिस को मिला
लिया है. किरण ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस सरजमीं पर अबतक नहीं गई है.
भाभी ने देवर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2013
Rating:
No comments: