मुरहो में गरीब और नि:सहाय के लिए नि:शुल्क टीचिंग प्वाइंट

|एमटी रिपोर्टर|01 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिले के चर्चित मुरहो गाँव में गरीब एवं नि:सहाय छात्र एवं छात्राओं को दशवीं तक की नि:शुल्क शिक्षा के लिए एक स्कूल खोला गया है. स्कूल का नाम मंडल कमीशन के जनक बी० पी० मंडल के नाम पर "बी० पी० मंडल टीचिंग प्वाइंट" मुरहो नामक इस विद्यालय का शुभारंभ शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव लिए बुजुर्ग शिक्षक शिवनाथ प्रसाद यादव के द्वारा आज किया गया. विद्यालय में प्राचार्य के पद पर खगड़िया के विजय कुमार को रखा गया है जबकि इस विद्यालय के व्यवस्थापक देवकृष्ण यादव, पंचायत समिति नाढी हैं. आज बी० पी० मंडल टीचिंग प्वाइंट के शुभारंभ के अवसर पर भानु प्रताप मंडल, देवकृष्ण यादव, कपिलदेव दास, रामेश्वर यादव, शुकदेव यादव, महेंद्र यादव, रामवृक्ष यादव, शम्भू यादव समेत इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति थे.
मुरहो में गरीब और नि:सहाय के लिए नि:शुल्क टीचिंग प्वाइंट मुरहो में गरीब और नि:सहाय के लिए नि:शुल्क टीचिंग प्वाइंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 01, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.