|मुरारी कुमार सिंह|01 दिसंबर 2013|
मधेपुरा में एक गाँव का नाम ग्रामीणों ने बदलकर नमो
नगर रख दिया है. बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार
नरेंद्र मोदी के इस गाँव में सैंकड़ों प्रशंसक हैं और उनके सम्मान में लोगों ने यह
कदम उठाया.
मधेपुरा
प्रखंड का यह गाँव अबतक सुखासन (चकला) के नाम से जाना जाता रहा है. भाजपा के जिला मंत्री सह
प्रवक्ता दिलीप सिंह ने कहा कि जब मधेपुरा में नरेंद्र मोदी इतने लोकप्रिय हो
चुके हैं कि यहाँ नमो भुजा दुकान, नमो चाय समेत कई दुकानें खुल चुकी है तो सुखासन
के ग्रामीणों ने आपस में ये तय किया कि क्यों नहीं इस गाँव का ही नाम नरेंद्र मोदी
पर रख दिया जाय. गाँव के बुजुर्गों ने भी जब इसमें अपनी खुशी-खुशी सहमति दे दी तो
हमने इस गाँव का नाम बदल कर ‘नमो नगर’ रख दिया
है. बाक़ी प्रशासनिक औपचारिकता हम ग्रामीण जल्द ही पूरा कर लेंगे.
जो
भी हो, नरेंद्र मोदी के नाम पर गाँव का नाम रख लेने से यह गाँव एक बार चर्चा में आ
गया है.
इसे भी पढ़ें: नमो के नाम पर मधेपुरा में भुजा की दूकान.
[News Title: A village in Madhepura named as 'Namo Nagar']
नरेंद्र मोदी के प्रभाव में मधेपुरा में गाँव का नाम रखा ‘नमो नगर’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2013
Rating:
No comments: