बंद हो बाल श्रम एवं बाल व्यापार: निकाली रैली

|मुरारी कुमार सिंह|18 नवंबर 2013|
मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के सौजन्य से आज बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए एक रैली निकाली गई. कार्यक्रम में मुरलीगंज प्रखंड के पांच पंचायत जोरगामा, जीतपुर, पोखराम, रामपुर, दीनापट्टी तथा सखुआ से 60 बच्चों ने भाग लिया. प्रोजेक्ट ऑफिसर जॉनसन के द्वारा जानकारी दी गई कि मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के तहत इन पाँचों पंचायतों में आजीविका, स्वास्थ्य, पोषण, आपदा प्रबंधन और मानव व्यापार उन्मूलन के तहत यहाँ की 28 हजार की आबादी के बीच विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है.
      आज की इस रैली का मुख्य उद्येश्य सरकारी पदाधिकारी का ध्यान मुरलीगंज प्रखंड में चल रहे बाल व्यापार और बाल श्रम की ओर ध्यान आकृष्ट करना था. मुरलीगंज प्रखंड के इन पांच पंचायतों के 18 साल से कम उम्र के बहुत से बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़कर मुरलीगंज शहर के विभिन्न होटल, गैरेज, दुकान एवं ईंट भट्ठों में बाल मजदूरी कर रहे हैं.
      इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के कार्यालय में बाल दिवस के उपर इस कार्यक्रम से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें डॉ. रेनू जॉन तथा पादरी रघु मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के द्वारा चलाई जाने वाली एराईज एंड साइन नॉन फॉर्मल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया.
      कार्यक्रम के अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक नायक, अनिलेस, बेनेंकैट, प्रभात, इस्माईल, निकषन, कामता कुमारी, उमेश, ममता, मुन्नी, शबनम, श्याम, पिंकी, नीलू, बिजेंद्र आदि उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट ऑफिसर जॉनसन के द्वारा किया गया. 
[News Title: Protest against Child labour in Madhepura ]
बंद हो बाल श्रम एवं बाल व्यापार: निकाली रैली बंद हो बाल श्रम एवं बाल व्यापार: निकाली रैली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.