दीवाली के दिन ही हुए एक विवाद के कारण आज सुबह
मधेपुरा जिला मुख्यालय के भिरखी पुल के पास दो गुटों में हुए ‘फ्री फाइटिंग’ में दर्जनों जख्मी हो गए. घटना
छठ के घाट के पास एक गैरेज के सामने घटी.
बताया
जाता है कि कल शाम इसी स्थान पर एक बकरी टाटा मैजिक की चपेट में आ गई. उसी पर गैरेज
मालिक समेत स्थानीय लोगों ने मैजिक ड्राइवर के साथ धक्कामुक्की की. इसी बात पर आज
मधेपुरा प्रखंड के ही गणेशस्थान से दर्जनों युवकों ने मैजिक ड्राइवर के समर्थन में
आकर गैरेज मालिक के साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला बिगड़ गया और स्थानीय भी भीड़ गए.
दोनों तरफ से घंटों चली मारपीट में दोनों पक्ष के दर्जनों घायल हो गए. बाद में
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल
मधेपुरा में चल रहा है.
छठ के घाट के पास दो गुटों में मारपीट में कई घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2013
Rating:
No comments: