|एमटी रिपोर्टर| 12 नवंबर 2013|
नजदीक आ रहे मुहर्रम पर्व को लेकर मधेपुरा पुलिस
प्रशासन अपनी तैयारी मुस्तैदी से कर रही है जिसके मद्देनजर बल की प्रतिनियुक्ति हेतु
बिन्दु बनाये जायेंगे ताकि आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनी रहें
तथा मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो. आगामी मुहर्रम पर्व के परिपेक्ष्य में मधेपुरा
जिला के सभी थानाध्यक्ष/ ओ0पी0 अध्यक्ष को शांति-समिति के बैठक का आयोजन करने हेतु निर्देश
भी दिया गया है.
मुहर्रम
के दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा जिले में अपराध को नियंत्रित करने के
उद्येश्य से आज मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने अपने चेंबर में जिले
में पदस्थापित एसडीपीओ, इन्स्पेक्टर तथा थानाध्यक्षों की उपस्थिति में कई अहम
निर्देश दिए.
मधेपुरा
जिला अन्तर्गत कम-से-कम 05 अपराधियों को चिन्हित कर 01 माह के अंदर सी0सी0ए0 का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देश
दिया गया है. PLMA के अन्तर्गत अपराध से धन
अर्जित करने वाले व्यक्ति को चिन्हित किया गया है. जिसके विरूद्ध 01 सप्ताह के अंदर प्रस्ताव
समर्पित किया जायेगा. महिला अत्याचार/ अनु0जा0जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित कांडों का भी समीक्षा किया
गया. तदोपरांत सभी कांडों का त्वरित निष्पादन हेतु भी निर्देष दिया गया है. साथ ही
सम्पत्ति मूलक अपराध चोरी/ लूट/ डकैती जैसे कांडों को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिये
गये हैं. मधेपुरा जिला अन्तर्गत सभी होटलों/ लॉज आदि पर विशेष निगरानी रखने हेतु भी
निर्देश दिया गया है तथा इन सभी स्थानों पर रजिस्टर संधारण की व्यवस्था करने हेतु आदेशित
किया गया है.
बैंक सुरक्षा हेतु बैंक के अधिकारियों
के साथ बैठक कर मानक के अनुसार सुरक्षा मुहैया कराने हेतु निदेषित किया गया है। अकसर
बैंक आवश्यक सुरक्षा नही लेते हैं जिस कारण बैंकों में अपराधिक घटना घटित होती है.
सभी थानाध्यक्ष/ ओ0पी0अध्यक्ष
को अपने-अपने थानाक्षेत्र में समय-समय वाहन चेक करने का आदेश दिया गया है ताकि अपराध
के रोकथाम में सहायता मिल सके.
जाहिर सी बात है, मधेपुरा पुलिस के ये प्रयास यदि सफल रहे तो
अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता पाई जा सकती है.
[News Title: Crime meeting conducted by SP Madhepura]
अपराध से धन अर्जित करने वालों पर कसेगा मधेपुरा पुलिस का शिकंजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2013
Rating:
No comments: