झूठा कहीं का : रेल अधिकारियों के खिलाफ मुरलीगंज में फिर से आंदोलन

|एमटी रिपोर्टर|28 नवंबर 2013|
वर्ष 2008 के बाद से अबतक मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच रेल परिचालन शुरू नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने आज से फिर धरना-प्रदर्शन का दौर शुरू किया. गत 01 नवंबर को रेल अधिकारियों ने अगले 17 दिनों में मुरलीगंज-मधेपुरा रेलपथ पर ट्रेन दौड़ाने का वादा किया था, पर झूठा कहीं का ! फिर ठग लिया. आक्रोशित और व्यथित लोगों ने मुरलीगंज रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले मुरलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठने से पहले लोगों ने रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. धरनार्थियों एवं समिति के लोगों ने कहा कि अगर 4 दिसम्बर 2013 तक रेल परिचालन चालू नहीं किया गया तो 5 दिसम्बर से स्टेशन परिसर में ही आमरन अनशन शुरू किया जायेगा. धरना समापन के बाद रेल संघर्ष समिति के शिष्टमंडल डीआरएम समस्तीपुर के नाम सम्बोधित उक्त आशय का एक ज्ञापन स्टेषन प्रबंधक उपेन्द्र प्रसाद भगत को सौपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामजी प्रसाद साहा एवं संचालन उद्भव एक प्रयास के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्र ने किया. धरना में सेवा निवृत प्राध्यापक प्रो.नागेन्द्र प्रसाद यादव, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार यादव, युवाशक्ति के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, नप के उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार मंडल, रेल संघर्ष समिति के संयोजक व वार्ड पार्षद विजय यादव, सुजीत कुमार शास्त्री, उपेन्द्र आनंद, वार्ड पार्षद पुष्पा मिश्र, वार्ड पार्षद ललिता आनंद, वार्ड पार्षद अंजना देवी,  वार्ड पार्षद पुनम देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष डिम्पल पासवान, राजेष रमण, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेष कुमार सिंह, हेल्प लाईन अध्यक्ष संजय सुमन, सचिव विकाष आनंद, कृत नारायण यादव, प्रणय साहा, रोहन मिश्रा, राहूल यादव, रामचंद्र राय, रघुनंदन यादव, अनिल यादव, सुबोध कुमार, बजरंग भगत, गौरीषंकर साह, चंदन साह, विकाष अग्रवाल, प्रदीप कुमार, श्याम साह, भाष्कर यादव भी मौजूद थे.
[News Title: Agitation against Railway Administration in Murliganj]
झूठा कहीं का : रेल अधिकारियों के खिलाफ मुरलीगंज में फिर से आंदोलन झूठा कहीं का : रेल अधिकारियों के खिलाफ मुरलीगंज में फिर से आंदोलन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.