|राजीव रंजन|23 अक्टूबर 2013|
सोमवार की शाम जहाँ मधेपुरा में एक अधिवक्ता की गोली
मारकर हत्या कर दी गई वहीं आज न्यायालय में ही एक अधिवक्ता को धमकी दी गई है. मधेपुरा
व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता निर्मल कुमार को आज दिन में उस समय एक केश के
विरोधी पक्ष के नाथो यादव, साकिन- चिकनी फुलकाहा, थाना- गम्हरिया, जिला- मधेपुरा ने
धमकी दी जब वे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद संख्यां. 80 C/2012 में पैरवी करके निकल रहे थे. नाथो
यादव ने अधिवक्ता निर्मल कुमार को गाली देकर वकालत छोड़ने की धमकी दी.
अधिवक्ता
निर्मल कुमार ने इसकी लिखित सूचना जिला अधिवक्ता संघ के सचिव जवाहर झा को दी है जिसमें
उन्होंने लिखा है कि मेरे जान माल पर खतरा है. श्री कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया
कि संघ के सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है.
[Threatening to an Advocate in Madhepura]
[Threatening to an Advocate in Madhepura]
वकालत छोड़ दो, वर्ना......:फिर एक अधिवक्ता को मिली धमकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2013
Rating:

No comments: