कल शाम हुई अधिवक्ता रामेश्वर मेहता को लेकर मधेपुरा
जिला अधिवक्ता संघ आज दिन भर सुलगता रहा. दिन के ग्यारह बजे जिला अधिवक्ता संघ की
एक आपातकाल बैठक बुलाई गई जिसमें सरल स्वभाव के अधिवक्ता रामेश्वर मेहता की हत्या
पर पूरा संघ आक्रोशित दिखा. अधिवक्ता संघ के सचिव में कहा कि आज जरूरत आ गई कि हम
डट कर ऐसी घटनाओं का विरोध करें. ऐसी हत्या सिस्टम पर एक बड़ा आघात है. हम अधिवक्ता
पक्ष और विपक्ष की वकालत करते हैं और किसी भी कारण से यदि अधिवक्ता की हत्या होती
है तो ऐसी घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र
नारायण यादव ने कहा कि हमें संगठित होकर ऐसी घटनाओं का विरोध करना चाहिए और यह
विरोध राज्यव्यापी हो.
मौके पर
कई अधिवक्ताओं ने कहा कि इस घटना के आरोपी की पैरवी मधेपुरा के कोई अधिवक्ता न
करें. अधिवक्ता सदानंद यादव ने कहा कि इस व्यवस्था में कोई अधिवक्ता सुरक्षित नहीं
है. स्व० रामेश्वर मेहता को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके हत्यारे की पैरवी
हम कम से कम दो साल न करें.
अधिवक्ताओं
ने स्व० मेहता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और बाद में वे
हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से भी मिले. मधेपुरा के सभी
अधिवक्ताओं ने आज अपने को न्यायालय के कार्य से अलग रखा. शाम के चार बजे जिला एवं
सत्र न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में सभी अधिवक्ता और सभी न्यायिक पदाधिकारीगण
एकत्रित हुए जहाँ मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
Protest against murder of Advocate in Madhepura
Protest against murder of Advocate in Madhepura
बंद हो अधिवक्ताओं की हत्या: हत्या को लेकर भारी आक्रोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2013
Rating:
No comments: