अमिताभ बच्चन मधेपुरा में ?

|आरिफ आलम|28 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा जिले के चौसा मुख्यालय के जनता हाई स्कूल में बने एक मंच पर से अचानक अमिताभ बच्चन सी आवाज गूंजती है-
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...नाम है शहंशाह.
कोई पेट से दारु पीना सीख कर पैदा नहीं होता डैडी, हालात और अकेलापन उसे शराब की ओर खींचकर ले जाते हैं। हां हां मैं शराबी हूं, मगर मुझे शराबी बनाया किसने? हालात ने!
लोगों की तालियों से मैदान गूँज उठता है और कई लोगों के मुंह से अचानक आवाज निकल पड़ती है, अरे..अमिताभ बच्चन.
      चौंकिये नहीं, ये अमिताभ सी शक्ल और आवाज लिया शख्स असली अमिताभ बच्चन नहीं है, बल्कि उसका हमशक्ल है. चौसा में एक कीटनाशक के विज्ञापन के लिए आये पटना के राजकुमार ने मैदान में उपस्थित हजारों लोगों का मनोरंजन अमिताभ के गाने पर डांस करके और उनके कई डायलॉग से किया. तालियाँ बजती रही और राजकुमार ने बहुत हद तक लोगों को ये एहसास नहीं होने दिया कि वे बिगबी का कार्यक्रम नहीं देख रहे हैं.
      कार्यक्रम समाप्त होने पर कई लोगों ने कहा कि चलो अभिताभ बच्चन से मिलने का शौक तो इस जन्म में पूरा तो नहीं ही होने वाला है, कम से कम जूनियर अमिताभ बच्चन को तो सामने से देखा.
[Duplicate Amitabh Bachchan in Madhepura]
अमिताभ बच्चन मधेपुरा में ? अमिताभ बच्चन मधेपुरा में ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.