|दिव्य प्रकाश|28 अक्टूबर 2013|
दो भैंसों की लड़ाई में आज एक 8 साल के मासूम की जान
चली गई. मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र के बभनगामा बाजार में आज शाम में
घटी इस घटना के सारे गवाह उस समय मूकदर्शक बन गए जब अचानक बाजार में ही दो भैंसें
आपस में भिड गई.
सडक के
किनारे की एक चूड़ी की दूकान थी. चूड़ी बेच रही महिला का आठ वर्षीय पुत्र सरफराज
वहीं दूकान के बाहर खड़ा था कि भैंसों के अचानक लड़ने ने सरफराज को ठोकर लग गई और वह
वहीं गिर पड़ा. लोगों ने सरफराज को उठाने का प्रयास किया, पर भैंसों की खतरनाक लड़ाई
में लोग सरफराज को निकाल नहीं पाए. कुछ ही पल में एक भैंस का पैर सरफराज के सर पर
पड़ गई और महज आठ साल के उस मासूम की जान निकल गई.
घटना को
लेकर इलाके में सदमे का वातावरण है और लोगों ने कभी किसी बच्चे की ऐसी मौत की
कल्पना नहीं की थी.
[Death of a boy in Madhepura]
[Death of a boy in Madhepura]
हत्यारिन बनी भैंस: ली 8 साल के बच्चे की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2013
Rating:

No comments: