मधेपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक करोड़ नौ लाख रूपये
की लागत से बना बिहार राज्य खाद्य निगम का भंडार गृह बन कर आज उद्घाटन के लिए
तैयार हो गया. 2000 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस गोदाम का उदघाटन आज मधेपुरा के
जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने किया.
जिला
पदाधिकारी गोपाल मीणा ने उदघाटन के दौरान सड़क से गोदाम तक ईंट सोलिंग तथा गोदाम के
परिसर को ऊँचे तथा मजबूत बाउंड्री से सुरक्षित करने के निर्देश दिए.
इस अवसर
पर एसडीओ बिमल कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुभाष चन्द्र झा, एसएफसी मैनेजर
अशोक कुमार निधि, बीडीओ नमिता कुमारी, डीपीआरओ धीरेन्द्र कुमार सिंह समेत कई
अधिकारी भी मौजूद थे.
DM inaugurated a Food Godown in Madhepura.
DM inaugurated a Food Godown in Madhepura.
एक करोड़ से अधिक लागत के भंडार गृह का डीएम ने किया उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2013
Rating:
No comments: