|संवाददाता|04 अक्टूबर 2013|
कल दिन में असामाजिक तत्वों द्वारा गम्हरिया
थानान्तर्गत फुलकाहा
स्थित डा० नारायणी उपेन्द्र यादव इंटर कॉलेज में हंगामे और
तोड़फोड़ के बाद अंचलाधिकारी की गाड़ी फूंक देने के मामले में आज पुलिस ने सात लोगों
को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाने भेज दिया है. पूरी घटना को पुलिस ने गंभीरता से
लेते हुए मामला गम्हरिया थाना कांड संख्यां 180/2013 के रूप में दर्ज किया और कई
धाराओं सहित इसमें हत्या के प्रयास का भी मामला पाया.
ग्रामीणों
के सहयोग से असामाजिक तत्वों द्वारा मचाये गए उपद्रव पर घटना के कुछ ही घंटे बाद
उनकी पहचान कर गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है और मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार
शाह ने इस कांड में संलिप्त शेष अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
महंगा पड़ा गम्हरिया में तोड़फोड़ और आगजनी: 7 गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2013
Rating:

No comments: