|आर.एन.यादव| 04 अक्टूबर 2013|
एक दैनिक अखबार में छपी उस खबर जिसमें इलाके के खगड़िया
के सांसद दिनेश यादव द्वारा यह कहा गया था
कि पप्पू यादव साधू नहीं हैं, पर पूर्व सांसद पप्पू यादव उक्त सांसद पर जम कर
बरसे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि लालू जी और नीतीश के शासनकाल में
भी ये दत्तक पुत्र मंत्री थे, तो क्यों नहीं इस इलाके में बैजनाथपुर पेपर मिल खुल
गया. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कई हत्याएं करवाने में ये सांसद जेल गए हैं
और उन्होंने सवाल उठाया कि लक्ष्मण यादव का भाई रामजी यादव ने किस सांसद को जेल
में चाकू मारा था, किसके गले में डैगर का छेद है. उन्होंने उक्त सांसद पर लक्ष्मण
यादव की हत्या करने की बात कही. साथ ही इलाके के कई अन्य हत्याओं में भी उक्त
सांसद का हाथ है. कई नाम गिनाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये सूप कहे चलनी वाली
बात है.
आरोप लगाने वाले सांसद पर जम कर बरसे पप्पू यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2013
Rating:

No comments: