|मुरारी कुमार सिंह|02 सितम्बर 2013|
आज दिन के लगभग साढ़े दस बजे से तीन बजे तक लगातार
हुई बारिश से मधेपुरा जिला लगभग पूरा जलमग्न हो गया. मूसलाधार बारिश को देखकर लोगबाग
कह रहे थे ऐसी जबरदस्त बारिश उन्होंने बरसों से नहीं देखी है.
नतीजा
यह रहा कि इलाके में कुछ घंटों तक बाढ़ जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया. मधेपुरा नगर
परिषद हो मुरलीगंज नगर पंचायत एक बार तो सड़कों की भयावह स्थितियों को देख लोग सिहर
गये. मुरलीगंज से मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता ने बताया कि वार्ड नं. 8 में हाट के
पास, एनएच 107 के बगल में और वार्ड नं. 14 की स्थिति आज डरावनी हो गई थी. वहीँ
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में पुरानी बाजार, पी.एस. कॉलेज के पास, पूर्णियां गोला
रोड आदि तो घंटों पूरी तरह जलमग्न रहा, समाहरणालय परिसर भी कुछ देर के लिए जलमग्न
हो गया.
लोग घंटों
परेशान रहे और जब बारिश रूकी तो बहुत से लोग जलजमाव को देखने भी निकल गए.
जबरदस्त बारिश से पूरे इलाके में बाढ़ सा दृश्य
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2013
Rating:
No comments: