अगस्त 1942 के क्रांति में
शहीद हुए ध्रुव कुंडू पर पहली बार फिल्म बन रही है पूर्णियां
में. खास बात यह है कि इस शॉर्ट फिल्म के सभी कलाकार पूर्णिया के ही स्कूल और कॉलेज के छात्र
और शिक्षक हैं.
कौन थे ध्रुव कुंडू: ध्रुव कुंडू की शहादत
तेरह अगस्त १९४२ को कटिहार नगर थाने में झंडा फहराने के क्रम में गोली लगने से हुई थी. ध्रुव स्कूली छात्र थे
जिनकी उम्र महज तेरह साल थी.
ध्रुव अपने सात साथियों के समूह की अगुआई कर रहे थे. उस समय कटिहार पूर्णिया
जिले में ही शामिल था.
वक्त बीतने के साथ लोग ध्रुव कुंडू की शहादत भूलते
चले गए लेकिन इस फिल्म के निर्माण शुरू होने के साथ ही लोगों की जुबान पर एक बार ध्रुव कुंडू का नाम
आने लगा है. 



अगस्त क्रांति के शहीदों पर पहली बार बन रही फिल्म: छात्र बने कलाकार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2013
Rating:

No comments: