|मुरारी कुमार सिंह|30 सितम्बर 2013|
अभी-अभी शाम में करीब आठ बजे जिला मुख्यालय के गुमटी
पुल के पास एक बस और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गई जिसमें पिकअप वैन का ड्राइवर
बुरी तरह जख्मी हो गया. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जाते हैं.
घटना उस
समय घटी जब पूर्णियां से सहरसा की तरफ जा रही बस माँ देवता रथ से सामने से आ रही
पिकअप वैन टकरा गई. बताया जाता है कि कुछ ही देर पहले पिकअप वैन के ड्राइवर ने पास
ही एक ढाबा में खाना खाया था और शराब भी पी ली थी. शराब पीने के बाद उसने ढाबा पर
झगड़ा भी किया था. और नशे में चूर उसने सामने से आ रही बस को ठोक दिया. बस को सामने
से कुछ क्षति पहुंची है जबकि पिकअप वैन ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को
गहरी चोटें आई है. मौके पर मधेपुरा पुलिस तुरंत ही पहुँच गई थी और समाचार लिखे जाने
तक ड्राइवर को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी.
बस और पिकअप वैन में टक्कर: ड्राइवर की हालत नाजुक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 30, 2013
Rating:
No comments: